माता बनी कुमाता..नवजात बच्ची को मिट्टी के नीचे दबाया..अस्पताल में इलाज जारी
शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। माता बनी कुमाता…ऐसा ही कुछ देखने को मिला सीतापुर ब्लाक के ग्राम पटेला अंतर्गत कोयलापानी में..जहां एक नवजात बच्ची को मिट्टी के नीचे दबाकर रख दिया..जब गांव के बच्चों ने बच्ची के रोने की आवाजा सुनी, तब इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर पहुंचकर बच्ची की स्थिति और सेहत के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली। विधायक रामकुमार टोप्पो ने बच्ची की हालत के बारे में कहा बच्ची अभी कुशल है। बच्ची फिलहाल सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में हैं। जहां उसका उपचार एवं देख रेख हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा किया जा रहा है। विधायक ने कहा सेलो एक्का ,मेडिकल स्टाफ पेटला इस बच्ची को गोद लेना चाहती है जिसकी प्रक्रिया की जा रही है, बच्ची के माता पिता के बारे में पुलिस छानबीन में लगी हुई है, जिसे पर वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी,