ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में नए मंत्री मंडल का कल हो सकता है शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए मंत्रिमंडल के गठन की तैयारी पूरी हो चुकी है, और कल शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है। विष्णुदेव सरकार में तीन नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, संभावित नामों में अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, और सुनील सोनी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा, “मंत्रिमंडल का विस्तार करना ही है। जब तक नहीं हो जाता, तब तक इंतजार करना पड़ेगा।” इससे साफ है कि जल्द ही इस पर अंतिम मुहर लग सकती है।

प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और अब सबकी नजरें संभावित मंत्रियों की सूची और उनकी शपथ पर टिकी हैं।

Exit mobile version