देश - विदेश

बच्चे को झूले पर ले गई थी मां, आ गया कार्डिएक अरेस्ट..फिर जानिए क्या हुआ

नई दिल्ली। एक कपल अपने बच्चे को लेकर डिज्नी वर्ल्ड में मस्ती करने पहुंचा था. वहां तरह-तरह के झूले लगे थे. बच्चे की जिद पर पूरे परिवार ने एक रोलर कोस्टर की सवारी करने पहुंच गया. यह झूला काफी तेज रफ्तार से चलता है और बेहद रोमांचक होता है. रोलर कोस्टर शुरू होने के 20 सेकंड बाद ही उस परिवार की मस्ती काफूर हो गई. क्योंकि 5 साल के बच्चे की सांस अचानक से रुक गई और वह कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो गया. यह घटना उस परिवार के लिए एक बुरे सपने की तरह था. इसके बाद बच्चे की मां चिल्लाने लगी और झूले को रुकवाया.

यह घटना फ्लोरिडा की है. यहां के वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड में एक बच्चा अपने माता-पिता के साथ घूमने आया था. लेकिन, रोलर कोस्टर पर मस्ती करना उसे भारी पड़ा गया. बच्चे की मां ने बताया कि हमलोग अपने बच्चे के साथ एक रोलर कोस्टर पर बैठे थे. तभी उसकी हालत बिगड़ने लगी. वह बेहोश हो गया और उसकी सांस भी नहीं चल रही थी. बच्चे की मां क्रिस्टी टैगले ने रोलर कोस्टर रुकते ही अपने बच्चे को सीपीआर देना शुरू किया. इसके बाद डिज्नी के कर्मियों ने तुरंत मदद की और बच्चे को हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद बच्चे का तुरंत इलाज शुरू हुआ और उसका हृदय फिर से काम करने लगा.

Related Articles

Back to top button