अपराधियों के हौसले बुलंद, दुकान में घुसकर व्यापारी से की मारपीट, फिर हुए फरार

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय मे अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हो चुके हैं। दिन दहाड़े दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट की। जिसके बाद बदमाशों ने दुकान के अंदर जमकर उत्पात मचाया। फिर बाइक में बैठकर फरार हो गए।
घटना कोतवाली थाना जांजगीर की है। जहाँ शारदा चौंक मे फाल सीलिंग का काम करने वाले व्यवसायी यशपाल राठौर के साथ मारपीट की घटना हुई। पीड़ित व्यवसायी ने थाना पहुंच कर अमन दुबे और उसके साथियो के खिलाफ जान लेवा हमला करने का नामजद रिपोर्ट दर्ज की है और इसका कारण नैला रेल्वे स्टेशन के पास से बाइक चोरी होना बताया।
आरोपी के द्वारा , यशपाल राठौर के साथी का नैला रेलवे स्टेशन में बाइक चोरी किया हुआ था।जिसकी वापसी को लेकर यशपाल द्वारा आरोपी को बोला गया। जिससे दोनों मे विवाद हुआ और जो कि मार पीट पर उतारू हो गए। मारपीट की घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई और पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।





