छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)जिले

कांकेर से सटे गढ़चिरौली में नक्सलियों ने साथी की हत्या, बताया गद्दार

कांकेर। जिले से सटे गढ़चिरौली में नक्सलियों ने अपने साथी की हत्या कर दी. उसके बाद उसके शव को फेंक दिया. शव पर नक्सलियों ने पर्चा भी चस्पा किया. जिसमें नक्सली दिलिप हिचामी को गद्दार बताया गया है.

जानकारी के मुताबिक नक्सली वारदात के बाद मौके पर गट्टा पुलिस पहुंची. पुलिस ने दिलिप हिचामी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. नक्सलियों ने दिलिप हिचापी पर आरोप लगाया कि उसने पुलिस फायरिंग का बहाना कर शंकर राव को गोली मार दी. लेकिन उसे अन्य नक्सलियों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उसे जन अदालत में इसकी सजा दी गई. गट्टा में तैनात एसआई कार्तिक राम दुधेवारा ने बताया कि घटना स्थल कांकेर जिले के बॉर्डर से 4 किमी दूर है. आशंका है हत्या के बाद नक्सली कांकेर की ओर भागे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

पुलिस को मौके से जो पर्चा मिला है उसके अनुसार दिलिप उर्फ नितेश हिचामी निवासी झुरेगांव महाराष्ट्र पुलिस का भेजा हुआ आदमी था. जिसे एक मिशन के तहत पुलिस ने नक्सली संगठन में 2011 में भेजा था. जो संगठन में काम करते हुए 2012 में कसनसुर एलओएस का सदस्य बना और अक्टूबर 2022 तक संगठन में काम करता रहा. लेकिन पुलिस का आदमी होेने के कारण समय आने पर उसने पहले टारगेट के तहत डीवीसी मेंबर नक्सली शंकर राव की 28 अक्टूबर को हत्या कर दी.

Related Articles

Back to top button