छत्तीसगढ़क्राईम

मासूम से छेड़खानी करने वाला अधेड़ गिरफ्तार, छेड़खानी और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज 

नितिन@रायगढ़.. नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रामेश्वर पाठक के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में छेड़खानी, पोक्सो एक्ट की धारा 8 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी रामेश्वर पाठक पिता राजाराम पाठक उम्र 57 साल निवासी कैथोपी थाना नरही जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल निवासी थाना क्षेत्र चक्रधरनगर* के घर इनकी बच्ची का आना जाना था । कुछ दिनों पहले आरोपी रामेश्वर पाठक के नाती-नातिन छुट्टियों में आये हैं । 7 मई की शाम करीब 06-07 बजे बच्ची उनके हम उम्र बच्चों के साथ खेलने गई थी। वहां से वो काफी डरी सहमी घर वापस आई,पूछे जाने मासूम ने बताया कि आरोपी रामेश्वर पाठक ने गंदे तरीके से छेड़खानी की है । 

घटना के विषय में जानकर बालिका के परिजन अचंभित हो गए,पहले तो लोक लाज के डर से वो रिपोर्ट नहीं करा रहे थे। मगर  उनके द्वारा परिवार में आपसी सलाह मशवरा के बाद थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया। 

जिसके बाद थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन के विषय में अवगत कराया गया। तथा मामले को  गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपने स्टाफ के साथ आरोपी रामेश्वर पाठक के घर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया गया । 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वरिठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में उक्त मामले की अग्रिम जांच कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के द्वारा की जा रही है । वहीं आरोपी रामेश्वर पाठक पर थाना चक्रधरनगर में छेड़खानी, पोक्सो एक्ट की धारा 8 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज एफटीसी कोर्ट में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया । आरोपी के कृत्य पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।

Related Articles

Back to top button