आज पीएम असम-बंगाल दौरे पर जाएंगे, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे बड़े प्रोजेक्ट्स

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल और असम जाएंगे। इससे पहले उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बंगाल के लोग तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से परेशान हैं। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि तृणमूल ने जनता से लूटपाट और डराने-धमकाने की सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में भाजपा ही लोगों की एकमात्र उम्मीद है।
मोदी आज बंगाल में 3,200 करोड़ रुपए और असम में 15,600 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में प्रधानमंत्री सुबह 11:15 बजे नेशनल हाईवे-34 के बराजागुली–कृष्णनगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन कार्य का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, उत्तर 24 परगना में NH-34 के बरासात–बराजागुली सेक्शन के 17.6 किलोमीटर फोर-लेन की आधारशिला रखी जाएगी, जिससे कोलकाता–सिलीगुड़ी की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और सड़क मार्ग से यात्रा का समय दो घंटे कम हो जाएगा।
असम में पीएम गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। यह देश का पहला प्रकृति-थीम वाला एयरपोर्ट टर्मिनल है, जिसमें 1.4 लाख वर्ग मीटर में पूर्वोत्तर का 140 मीट्रिक टन बांस लगाया गया है। टर्मिनल में बाग-थीम वाले 57 पोल हैं और काजीरंगा से प्रेरित गैंडे के प्रतीक वाली डिजाइन तैयार की गई है। इसके अलावा यहां एक आकाश वन भी है, जिसमें करीब एक लाख स्थानीय पौधे लगाए गए हैं। एयरपोर्ट आधुनिक डिजिटल सुविधाओं से लैस है।
TMC ने मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बंगाल में परेशानी की वजह केंद्र सरकार है। TMC ने आरोप लगाया कि केंद्र ने 2017-18 से 2023-24 के बीच बंगाल से 6.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा वसूले, जबकि राज्य का 2 लाख करोड़ रु रोक रखा है। मोदी कल असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और नामरूप में खाद प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद डिब्रूगढ़ में बीवीएफसीएल की नई अमोनिया-यूरिया परियोजना का भूमि पूजन किया जाएगा।





