छत्तीसगढ़

CG: फ्लैक्स वार रायपुर शहर में काफी हावी, महापौर ने खुद के ऊपर लेकर कहा- मेरे जन्मदिन पर 8 से 10 दिन पहले लग जाते है बैनर

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि इंदौर चंडीगढ़ और मोहाली के दौरे पर गया था. आखिर इंदौर क्यों पहले नंबर पर आता है. इंदौर की तीन टाइम की सफाई होती है.वहां की सफाई को मैंने समझा. हमारी अधिकारियों की टीम भी गई थी.वहां 19 जोन है. 85 वार्ड हैं, 600 कचरा गाड़ी है, 23 मकैनिस्ज़ शस्टेम की गाड़ी हैं. प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया गया. रायपुर में केवल गीला और सूखा कचरा के बारे में पता है, जबकि इंदौर में 6 प्रकार के कचरे कलेक्ट किए जाते हैं. कचरे के निष्पादन वाली जगह का भी हमने निरीक्षण किया. वहां ठेका प्रथा नहीं है. निगम स्वयं कार्य करती है. घर से डोर टू डोर निकाला जाता है. वहां के NGO खुद गाड़ी में बैठकर जाते हैं कचरा कलेक्ट करने सेगरिकेशन में सूखे कचरे के लिए जबरदस्त प्लांट वहां बना हैं.एक यूनिट है जिसमें साढ़े 3 तीन सौ महिलाएं काम करती है.

इंदौर में 100 परसेंट कचरों का निष्पादन हो रहा है : एजाज ढेबर..

एक घर में एक ही गाय रखना है.. डेयरी बाहर शहर से बाहर में रखने की अनुमति है..यूजर चार्ज भी बराबर वहां लिया जाता है..फ्लैक्स वार रायपुर शहर में काफी हावी है.. महापौर ने खुद के ऊपर लेकर कहा कि अगर मेरा जन्मदिन होता है तो 8-10 दिन पहले फ्लैक्स लगना शुरू हो जाता है..वहां पुलिस से ज्यादा डर निगम से लोगों को रहता है..रायपुर शहर में भी हम कर सकते हैं..रायपुर शहर को नंबर 1 में लाना है..केंद्र से 40-50 करोड़ रुपये मिल जाये से तो हम भी बहुत बेहतर कर सकते है..
मोहाली दौरे पर उन्होंने कहा कि मोहाली में 800 गार्डन है.. मोहाली की जनसंख्या 2 लाख है..गार्डन में गिरने वाले पत्ते हैं. चंडीगढ़ में उससे खाद बनाते हैं .देश में सबसे ज्यादा अगर कहीं गार्डन है तो तो चंडीगढ़ में है..वहां 1800 गार्डन है..ठेका प्रथा मुक्त करने को लेकर रायपुर के सभी पार्षदों से चर्चा की जाएगी..2-3 महीने में रायपुर में बदलाव होगा।

Related Articles

Back to top button