छत्तीसगढ़
महापौर ने चुनाव लड़ने की जाहिर की इच्छा, बोले -‘राजनीति में हर आदमी इच्छा रखता है’

रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार को सचिन पायलट ने कांग्रेस नेताओं की बैठक ली….इस बैठक में महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद रहे….उन्होंने रायपुर दक्षिण उपचुनाव से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है….उन्होंने कहा कि…राजनीति में हर आदमी इच्छा रखता है….5 से 6 आदमी वहां इच्छा जता रहे थे, मैं भी जताया हूं….टिकट मिलेगी तो जीतने का प्रयास करूंगा…टिकट नहीं भी मिला तो पार्टी के लिए कार्य करूंगा….जिसे भी विधानसभा उपचुनाव का टिकट मिले, उसे जीताने का प्रयास करूंगा….