
हृदेश केसरी@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई सालों में चिटफंड कंपनियां करोड़ों रुपए लोगों का लेकर फरार हो गई। जिनके कुछ संचालक पकड़े गए हैं। वहीं कुछ सरगना कई सालों से पुलिस के पकड़ से बाहर है। वही एक बार फिर छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय ने पुलिस को निर्देश दिए हैं। इस पहल पर पुलिस इन बड़े अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई है।
इस बीच आम जनता के करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के संचालक को बिलासपुर पुलिस ने 6 साल बाद गिरफ्तार किया है, भोपाल से गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण वर्मा है, जो बिलाईगढ़ का रहना बताया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने बताया करियर ड्रीम एजुकेशन एकेडमी कंपनी में निवेश के नाम पर 10 करोड रुपए से ज्यादा की ठगी की गई। इस आरोपी के खिलाफ बिलासपुर में 7 प्रकरण और छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ में एक किया था। बीते 6 वर्ष से फरार चल रहे इनामी आरोपी अरुण वर्मा को देश भर में अलग-अलग शहरों में रहकर पुलिस को गुमराह करता रहा। वर्तमान में वह राजस्थान के अलवर में रह रहा था और अपने परिवार को भोपाल में छिपा कर रखा था। इसी दौरान पुलिस ने भोपाल में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी संपत्ति कुर्क कर आगे कार्रवाई में जुट गई है।