ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

अमर शहीद गैंदसिंह जी का शहादत दिवस, सीएम साय को मिला न्योता

रायपुर।राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासभा हल्बा हल्बी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 20 जनवरी 2026 को ग्राम खैरवाही, जिला बालोद में आयोजित होने वाले क्रांतिकारी अमर शहीद गैंदसिंह जी के 201वें शहादत दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री साय ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए पूरे हल्बा हल्बी समाज के सदस्यों का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ भी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि अमर शहीद गैंदसिंह जी का संघर्ष और बलिदान प्रदेशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा और उनके योगदान को याद करना हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष मंतुराम पवार, जी आर राणा, श्याम सिंह तारण, जी आर चुरेंद्र और देवेंद्र सिंह भाऊ सहित अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अमर शहीद गैंदसिंह जी के जीवन एवं क्रांति में उनके योगदान के महत्व के बारे में भी अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने समाज के सदस्यों से कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को देशभक्ति, त्याग और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना से ओतप्रोत करने में मदद करते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे शहादत दिवस समारोह में शामिल होकर अमर शहीद गैंदसिंह जी को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त करेंगे और उनके बलिदान को याद करने के इस प्रयास में समाज के साथ खड़े रहेंगे।

इस मुलाकात के दौरान समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सुझाव भी साझा किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री ने अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की और सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया।

Related Articles

Back to top button