प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस, युवक के परिजनों ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में शादीशुदा महिला के अवैध संबंध में एक युवक की संदिग्ध मौत हुई है. मृतक इंदल कुमार आरोपी महिला की दरवाजे पर पड़ा था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम गई और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिर पोस्टमार्टम के लिए उसे SKMCH भेज दिया गया है.

इधर, मृतक युवक के परिजनों ने महिला पर जहरीला ड्रिंक पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले छानबीन शुरू कर दी है. दरअसल, गुरुवार की देर रात इन्दल कुमार का अचेतावस्था कथित महिला प्रेमिका के दरवाजे पर पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पहुंचें. उन्होंने इंदल को इलाज के अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया.जिसके बाद मामले की जांच में शुरू कर दिया है.

Exit mobile version