छत्तीसगढ़क्राईम

प्रेमी ने प्रेमिका के साथ मिलकर युवक की थी हत्या, 17 टुकड़े में शव को काटकर डैम में फेंके, गिरफ्तार

कोरबा. जिले में दो दिन पहले एक युवक की 17 टुकड़े में लाश मिली थी। जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया हैं। मृतक की प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले उसकी हत्या की, फिर शव को 17 टुकड़े में काटकर बोरे में भरकर गोपालपुर डैम में फेंक दिया।  इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पाली थाना अंतर्गत चैतमा चौकी के गोपालपुर डैम में बोरी और स्कूल बैग में शव के टुकड़े मिले थे। जिसकी पहचान  26 वर्षीय मोहम्मद वसीम अंसारी कांताटोला रांची झारखंड निवासी के रूप में की गई. पुलिस ने बताया, ढाई साल पहले मृतक सऊदी अरब काम करने गया था. इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए मृतक का एक लड़की के साथ दोस्ती हुई, फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

Related Articles

Back to top button