इस जगह पर भूमाफियाओं की नजर, मुक्त भूमि पर अवैध कब्जा, स्थानीय विधायक ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला के जाने वाले मैनपाट में राज्य सरकार के द्वारा देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया और पार्क बनाया जा रहा है, चायनीस जगह पर भूमाफियाओं की नजर पड़ चुकी है और उनके द्वारा मुक्त भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, वहीं अब इस अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय विधायक ने जल्द कार्रवाई कराने की बात कही है

वीओ 1 – छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में झंडा पार्क बनाया जा रहा है जहा राज्य सरकार के द्वारा देश का दुसरा सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जायेगा,जिससे छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का विकास भी होगा,मगर इस विकास की राह में कुछ लोग ग्रहण लगा रहें है, चयनित भूमि पर भूमाफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, वही जैसे ही इस बात की जानकारी सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को लगी तो तत्काल राजस्व अमले को अवैध कब्जा हटाने निर्देशित किया गया इसके बाद मौके पर पहुंची राजस्व टीम के द्वारा बुलडोजर चला कर अवैध कब्जा को मुक्त कराया गया है , गौरतलब है कि मैनपाट क्षेत्र में लगातार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है, साथ ही पूर्व में 308 और वर्तमान में 118 एक्कड़ शासकीय एवं वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा है, जिनपर जांच कर दोषी पाएजाने वालो के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया जायेगा

Exit mobile version