छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के नेताओ को गिरफ्तार लाया गया बसंत कुंज थाने, मंत्री टीएस सिंहदेव समेत ये नेता….

रायपुर/ नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के नेताओ को गिरफ्तार कर बसन्त कुंज थाने लाया गया।
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम , मंत्री टी एस सिंहदेव , शैलेश पांडे ,अमीन मेमन, पंकज सिंह, विजय केशरवानी, विजय पांडे, सुबोध हरितवाल ,चौलेश्वर चंद्राकर समेत छग के बहुत से नेता उपस्थित है।
राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल, अमृतसर सांसद गुरजीत औजला, दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन भी उपस्थित है।
मंत्री रविन्द्र चौबे 11 विधायकों के साथ दिल्ली रवाना
. कांग्रेस नेताओं का दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंत्री रविन्द्र चौबे, MLA चंद्रदेव राय, विनय जायसवाल, यशोदा वर्मा, छन्नी साहू समेत केके ध्रुव, विक्रम मंडावी, उत्तरी जांगड़े, गुरुदयाल बंजारे, रेखचन्द जैन, राजमन बेंजाम, मोहित केरकेट्टा दिल्ली रवाना हुए है। ये सभी विधायक दिल्ली में जारी आंदोलन में शामिल होंगे