भूकंप के झटकों से कांपी देश की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई तीव्रता
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई है। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। अफगानिस्तान के अलावा ताइवान में भी शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। ताइवान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई। ताइवान के पूर्वी शहर हुलिएन से 34 किमी दूर भूकंप आया है। भूकंप से नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है।
भूकंप ने मचाई थी तबाही
साल 2023 में अफगानिस्तान में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। देश के पश्चिमी इलाके में आए इस भूकंप में चार हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे और 9 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 13 हजार से ज्यादा घर तबाह हो गए थे। बीते साल आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई थी।