बिजली विभाग के ठेकेदार की लापरवाही से गई थी मजदूर की जान…

देबाशीष बिस्वास@पखांजूर. ठेकेदार की बड़ी लापरवाही से मजदूर की जान गई थी. बांदे सब स्टेशन के अंतर्गत मरोड़ा में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई एवं 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था.
घायल अवस्था में तीनों को पखांजुर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया था,वही 2 मजदूर की हालत गंभीर होने के कारण सिविल अस्पताल पखांजूर में इलाज चल रहा है,
मिली जानकारी अनुसार बिजली विभाग के ठेकेदार रवि बाला द्वारा विभाग को बिना सूचना दिए ही मोटी रकम कमाने के चलते तीन मजदूर को उसी गाँव मरोड़ा मे पोल रीप्लेसमेंट का कार्य करवाने लेकर गया था। जिसमे एक मजदूर परदू उईके की मृत्यु हो गई ,दो मजदूर राजेश दुगा और दिनेश कुमार आंचला घायल हो गया था. घायल युवक में से एक युवक नाबालिग भी हैं,दिनेश कुमार आंचला उम्र 15 वर्ष जो नाबालिग है, उनको बहला फुसलाकर काम मे लिया गया है। ठेकेदार अपनी जेब भरने के चलते गांव के ही नाबालिग मजदूरों से काम लिया जाता हैं, इतना ही नहीं तीनों मजदूरों का बीमा भी नहीं किया गया है।
काम शुरू करने से पहले ठेकेदार द्वारा कराया जाता है पंजीयन
काम शुरू करने से पहले ठेकेदार द्वारा मजदूरों का पंजीयन तथा बीमा कराया जाता है और मजदूरों की संख्या भी दर्ज कराई जाती है। ताकि मजदूरों की कुछ भी दुर्घटना होने से बीमा कंपनी द्वारा उनको मुआवजा दिया जाता है। मगर यहाँ ठेकेदार द्वारा कोई भी नियमों का पालन नहीं किया गया। अपनी जेब मोटी रकम से भरने के लिए मुजदूरों के हित मे सोचा नहीं गया।
जैसे ही विभाग को सुचना मिला वैसे विभाग मे हड़कंप मच गया और विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे। विभाग जे अधिकारी द्वारा ठेकेदार को फटकार लगाया गया और ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस थाना मे आवेदन दिया गया,
11kv से lt तार के टच होने से हुई घटना
जेई फ़क़ीर मोहन चौधरी ने बताया कि विभाग को बिना सूचना दिए 11 kv लाइन को बिना ब्रेक डाउन किए lt लाइन के तार को मजदूरों से खिंचवा रहे थे 11kv से lt तार के टच होने पर यह घटना हुआ है।