साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की जेल में कटी रात, आज होगी रिहाई

हैदराबाद। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज पूरे दिन सुर्खियों में छाए रहे। ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर के दौरान 35 साल की महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। दिन में हैदराबाद की पुलिस अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई थी, जहां एक्टर से पूछताछ हुई। बाद में उन्हें स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, हालांकि उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। जमानत के बाद भी सारी प्रक्रियाएं पूरी न होने की वजह से अल्लू अर्जुन को आज की रात जेल में ही बितानी पड़ी और शनिवार की सुबह ही उनकी रिहाई हो पाएगी।
क्यों गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन?
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ बीते 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसका प्रीमियर हैदराबाद के संध्या थियेटर में रखा गया था। यहां भीड़ बढ़ने के बाद हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई। महिला की उम्र 35 साल थी। महिला की मौत के बाद पुलिस ने मामले में अल्लू के साथ थियेटर के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को अल्लू अर्जुन और उनके बॉडीगार्ड संतोष को गिरफ्तार कर लिया। हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की गई