देश - विदेश

द कश्मीर फाइल्स के निदेशक को मिली वाई-श्रेणी की सुरक्षा

नई दिल्ली. द कश्मीर फाइल्स के निदेशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को वाई-श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने यह सुरक्षा विवेक को दी है. इसका मतलब है कि पूरे भारत में विवेक अग्निहोत्री जहां भी जाएंगे, उनके साथ CRPF के जवान मौजूद रहेंगे.

विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म और उनके घाटी से पलायन की कहानी को अपनी फिल्म में दिखाया है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की कहानी को देखकर दर्शक इमोशनल हो गए हैं. इस फिल्म पर सियासत भी गरमाई हुई है.

क्या है Y कैटेगरी की सुरक्षा?

Y कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 8 सुरक्षाकर्मी शख्स की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं. इसमें जिस वीआईपी को सुरक्षा दी जाती है, उसमें पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए जाते हैं. साथ ही तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ सुरक्षा प्रदान करते हैं.

Related Articles

Back to top button