CRPF कैंप में जवान ने अपने साथी जवानों पर चलाई गोलियां, 4 की मौत, 3 घायल, एसपी ने की पुष्टि

रायपुर. सुकमा के CRPF कैंप में एक जवान ने अपने साथी जवानों पर गोलियां चला दी. इस घटना में 4 जवानों की मौत हो गई जबकि 3 जवान गोलीबारी में घायल हुए. (CRPF) जिन्हें इलाज के लिए तेलगांना के भद्राचलम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है। (CRPF) वहीं आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार लिंगनपल्ली के शिविर में जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते एक जवान ने गोलियां चला दीं, जिससे तीन जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और चार को अस्पताल भेजा गया। एक अन्य जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने कहा कि जवानों के बीच विवाद का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है। गोली चलाने वाले जवान का नाम भी तत्काल पता नहीं चल सका है।
Corona News Update: प्रदेश में आज मिले 13 नए मरीज, 1 संक्रमित ने तोड़ा दम
मरने वाले जवानों के नाम
1)एफ.नंबर 110048785 सीटी/जीडी धनजी
2).F.No 105318732 सीटी/जीडी राजीव मंडल
3).F.No 110047315 सीटी/जीडी राजमणि कुमार यादव
4) F.No 045200602 डब्ल्यू/सी धनंजय केआर सिंह:
घायल जवानों के नाम
1) एफ.सं. 110047494 सीटी/जीडी धर्मेंद्र केआर
2).एफएनओ 045206772 सीटी/जीडी धर्मात्मा कुमार
3) F.NO 175040149 सीटी/बग मलाया रंजन महारान