छत्तीसगढ़

सदन में वेलकम डिस्टलरी का मुद्दा गरमाया, विधायक अटल श्रीवास्तव ने वित्त मंत्री से पूछा सवाल, आखिर क्या उठाए गए कदम ?

रायपुर। सदन में छेड़कबंधा की वेलकम डिस्टलरी का मुद्दा गरमाया रहा। विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस मामले को उठाते हुए शिकायतों पर अब तक की गई कार्रवाई का विवरण मांगा। उन्होंने मंत्री ओपी चौधरी से सीधे तौर पर सवाल किया कि शिकायतों पर क्या कदम उठाए गए हैं और क्या जांच प्रक्रिया पूरी हुई है।

मंत्री ओपी चौधरी ने जवाब देते हुए बताया कि वेलकम डिस्टलरी के खिलाफ प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि:

शिकायतों की जांच के बाद डिस्टलरी पर 9 लाख और 3 लाख रुपये का जुर्माना दो बार लगाया गया है।

पिछले एक साल में इस मामले की तीन बार जांच की गई है।

विभागीय स्तर पर लगातार शिकायतें मिलने के चलते और गहन जांच का आश्वासन दिया गया है।


अटल श्रीवास्तव ने मंत्री से आग्रह किया कि वह स्वयं मौके पर चलकर हालात का जायजा लें और जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, प्रश्नकाल समाप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button