
रायपुर। रोजगार और पंजीकृत बेरोजगार का मुद्दा सदन में उठाया है। भाजपा विधायक अजय चन्द्राकर ने सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा कि प्रदेश मे 18 लाख 78 000 से अधिक बेरोजगार पंजीकृत है। CMII के आंकड़ों को शासकीय मान्यता नहीं है। अजय चंद्राकर का सवाल जब संस्था को मान्यता नहीं है तो उस संस्था के आंकड़ों पर विज्ञापन क्यों नहीं दिया गया ? CMII को 2 करोड़ का विज्ञापन देने का आरोप अजय चंद्राकर ने लगाया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत को हस्तक्षेप करना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष ने भी पूछा सवाल। रोजगार के मसले को विधानसभा अध्यक्ष ने भी गंभीर बताया। सत्ता पक्ष द्वारा टोकाकाटी पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस समय पर मुझे गंभीर लगेगा उस समय को मैं जितने समय तक चाहूं चर्चा कराऊंगा। अध्यक्ष ने कहा कि जवाब के लिए मंत्री को बाध्य नहीं किया जा सकता।
मंत्री उमेश पटेल ने बेरोजगारी का आंकड़ा बताना संभव नहीं होने की बात कही। सदन में बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर सदन में हंगामा हुआ। शिव रत्न शर्मा ने कहा CMII की रिपोर्ट प्रायोजित सर्वे हैं। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट हो कर विपक्ष ने वॉक आउट किया।