पोर्न फिल्में देखकर पति संबंध बनाने का बनाता था दबाव, पत्नी ने प्रायवेट पार्ट दबाकर मार डाला

दिल्ली। सोनीपत के एक मैरिज गार्डन में पति की सनसनीखेज हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी सरिता ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फिलहाल वह दो दिन के पुलिस रिमांड पर है।
सरिता ने बताया कि उसका पति रामकिशन नशे का आदी था और अक्सर गांजा पीकर पोर्न फिल्में देखता था। इसके बाद वह सरिता को जबरन वैसा ही संबंध बनाने के लिए मजबूर करता और मारपीट करता था, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद परेशान हो चुकी थी।
सरिता का जन्म 1994 में सोनीपत के गांव ठरु में हुआ था। वर्ष 2012 में उसकी शादी रामकिशन से हुई थी, जो उससे आठ साल बड़ा था। शादी के बाद से ही रामकिशन उस पर शक करता, उसे किसी पुरुष से बात करने तक से रोकता और हर वक्त नियंत्रण में रखने की कोशिश करता था। 5-6 जनवरी की रात दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ। बाद में दोनों ने साथ खाना खाया और सो गए। सरिता का आरोप है कि उस रात भी रामकिशन ने नशा कर उसके साथ जबरदस्ती की और मारपीट की।
पुलिस के अनुसार सरिता पहले से ही अपने कथित प्रेमी सतपाल के साथ पति की हत्या की योजना बना चुकी थी। सतपाल उसी मैरिज गार्डन के पास किराए के कमरे में रह रहा था। आधी रात के बाद सरिता ने उसे बुलाया। जब रामकिशन गहरी नींद में था, तब सतपाल ने उसकी छाती पर बैठकर तकिये से मुंह दबाया, जबकि सरिता ने पति के निजी अंग को दबाकर उसकी सांसें रोक दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि रामकिशन, सरिता और सतपाल तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। रामकिशन पर चोरी और नशे से जुड़े कई मामले दर्ज थे और वह जेल भी जा चुका था, जहां उसकी दोस्ती सतपाल से हुई थी। सरिता ने मीडिया के सामने भी कहा कि वह पति की प्रताड़ना से पूरी तरह टूट चुकी थी और इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल पुलिस सतपाल की तलाश कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है।



