पति ने पत्नी को वीडियो कॉल किया और फिर सामने फांसी लगा ली, रो-रोकर सुसाइड नहीं करने के लिए रोकती रही, मगर नशे में धुत पति ने उसकी एक नहीं सुनी.

एटा। पति ने पत्नी को वीडियो कॉल किया और फिर पत्नी के ही सामने फांसी लगा ली. पत्नी रो-रोकर पति को सुसाइड नहीं करने के लिए रोकती रही. मगर, नशे में धुत पति ने उसकी एक नहीं सुनी. पता चला कि मृतक युवक श्यामसुंदर का पत्नी से झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने सुसाइड कर लिया.
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि श्यामसुंदर ने आत्महत्या की है. उसकी पत्नी थाने आई थी. उसने बताया था कि पति श्यामसुंदर ने मुझे वीडियो कॉल की है और मेरे ही सामने सुसाइड कर लिया.
साथ ही पत्नी ने कहा था कि उसका पति से झगड़ा हुआ था. इसके बाद पति घर से बाहर चला गया था. पत्नी ने मोबाइल भी पुलिस को दिखाया था. इसके बाद श्यामसुंदर के फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस की टीम जीटी रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सामने झाड़ियों तक पहुंची.
तलाश करने पर पाया कि श्यामसुंदर पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. यहीं से उसने सुसाइड करने से पहले पत्नी को वीडियो कॉल किया था. एएसपी एटा धनंजय कुशवाह ने आगे कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की छानबीन में यह भी सामने आया है कि श्यामसुंदर शराब पीता था. सुसाइड करने के वक्त भी उसने शराब पी रखी थी. कुछ सालों पहले ही उसकी शादी हुई थी.