Chhattisgarh

पेट्रोल डालकर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, मौत; पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। घटना ढेलवाडीह सुतरा मार्ग की है। बुरी तरह झुलसी महिला को मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

अलसुबह वारदात को दिया अंजाम

आरोपी गोपाल अग्रवाल ने अपनी पत्नी भावना अग्रवाल को सुबह 4 बजे कार में बिठाया। उसने चक चकवा पहाड़ घूमने का बहाना बनाया, लेकिन रास्ता बदलकर ढेलवाडीह ले गया। वहां गाड़ी में रखे पेट्रोल से भावना को नहलाया और आग के हवाले कर दिया।

छह साल पहले हुई थी शादी

गोपाल अग्रवाल एक किराना व्यापारी है और उसने भावना से छह साल पहले शादी की थी। पहली पत्नी की मौत के बाद गोपाल ने भावना से शादी की, लेकिन दोनों की संतान नहीं हुई। बच्चे न होने की वजह से गोपाल अक्सर भावना से मारपीट करता था और उसे मायके छोड़ आता था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैला चुकी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button