Chhattisgarh

दोस्तों के साथ ढाबे पर बैठा था हिस्ट्रीशीटर, नकाबपोश आरोपियों ने चाकू गोदकर की हत्या

भिलाई। दुर्ग जिले के पुलगांव थाना अंतर्गत जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में चार-पांच नकाबपोशों ने एक हिस्ट्री शीटर को चाकू से गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि मामला शुक्रवार देर रात 10.15 बजे का है। दुर्ग सिकोला भाठा निवासी हिस्ट्री शीटर बदमाश अवतार मरकाम (40 साल) चिखली में स्थित इंदर ढाबा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। इसी दौरान अचानक चार से पांच नकाबपोश युवक चाकू लेकर आए और अवतार पर कई वार किए। इससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अवतार का दोस्त सोना मजुमदार सिकोलाभाठा में ही रहता है। वो अपन 4-5 दोस्तों के साथ इंदर ढाबा पार्टी करने आया था। उसी ने अवतार को फोन करके वहां बुलायाय था। अवतार वहां गया और सभी मिलकर पार्टी कर रहे थे कि तभी उनपर जानलेवा हमला हो गया।

हिस्ट्री शीटर है अवतार मरकाम

अवतार मरकाम मोहन नगर थाने का निगरानी बदमाश और हिस्ट्री शीटर है। उसके खिलाफ मोहन नगर थाने सहित जिले के अन्य थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस पता लगा रही है कि उसकी हत्या किसी दूसरे गैंग के लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते की है या फिर किसी दूसरे ने। खबर लिखे जाने तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button