StateNewsदेश - विदेश

अयोध्या में 2451 करोड़ की सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी, सीएम योगी की बैठक में हुआ फैसला

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण और विकास के लिए 2451.85 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी मिल गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 26 जुलाई को अयोध्या और देवीपाटन मंडल के विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। प्रस्ताव पहले ही शासन को भेजा गया था, अब इन परियोजनाओं पर इसी वित्तीय वर्ष में काम शुरू होगा।

विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इन परियोजनाओं में प्रमुख मार्गों का उच्चीकरण और विस्तारीकरण किया जाएगा ताकि आवागमन और तीर्थयात्रियों की सुविधा बेहतर हो सके। टेढ़ी बाजार-अशर्फी भवन-पोस्ट ऑफिस मार्ग को 124.09 करोड़ की लागत से और रानोपाली-विद्याकुंड-दर्शन नगर-भरतकुंड मार्ग को 1156 करोड़ रुपये में विकसित किया जाएगा।

इसके अलावा कनक भवन से श्रीरामजन्मभूमि, त्रिदंडीदेव मार्ग, एनएच-27 से रामघाट-दिगंबर अखाड़ा मार्ग, और रेलवे स्टेशन से जुड़ने वाले मार्गों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।

अयोध्या कैंट क्षेत्र में देवकाली-जेल रोड, रिकाबगंज-फतेहगंज, मछली मंडी-जमथरा घाट जैसी प्रमुख सड़कों के साथ-साथ दो लेन वाले रेलवे ओवरब्रिज और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। पुराने सरयू पुल के समानांतर नए पुल के लिए 273 करोड़ की लागत से पहुंच मार्ग भी बनेगा।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों को शामिल करें और जिलों तथा ब्लॉकों को फोरलेन व दो लेन सड़कों से जोड़ा जाए। यह कदम अयोध्या के समग्र विकास की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button