Raigarh: हंडीचौक मे चाकूबाजी में घायल युवक की बिगड़ी तबीयत, पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी

रायगढ़। शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत हंडीचौक में लस्सी की दुकान चलाने वाले अक्षय सराफ उम्र 35 वर्ष निवासी कबीर चौक को बीती रात लगभग 8:30 बजे शराब के नशे में धुत तीन युवकों द्वारा चाकू से हमला किया गया था।

हमले मे लस्सी दुकानदार के गर्दन और पीठ पर गहरी चोट आई थी। उसे घायल अवस्था मे जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। खबर है कि सुबह युवक की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उसकी बिगड़ी हालत को देखते हुए ऑपरेशन रूम भेज दिया है।

इधर सिटी कोतवाली पुलिस मामले में दोषी आरोपियों की पतासाजी में लग गई है।

Exit mobile version