Team India के गेंदबाजों का कहर…100 रन से पहले Shrilanka के 4 विकेट आउट
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India and Shrilanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (One Day Series) का आज पहला मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में है. मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 90 से ज्यादा रन बना लिए हैं. पथुम निसंका और जनिथ लियानागे क्रीज पर हैं. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ही ओवर में अविष्का फर्नांडो का विकेट गंवा दिया. फर्नांडो सिर्फ एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर अर्शदीप के हाथों लपके गए. श्रीलंका ने फिर 14वें ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (14) का विकेट खोया, जो शिवम दुबे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. कुसल मेंडिस जब आउट हुए, उस वक्त श्रीलंका का स्कोर 46 रन था. श्रीलंका को फिर जल्द ही तीसरा झटका लग गया. सदीरा समरविक्रमा महज 8 रन बनाकर अक्षर पटेल की बॉल पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे. श्रीलंकाई टीम को कप्तान चरिथ असलंका से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, मगर उन्होंने निराश किया. असलंका 14 रनों के निजी स्कोर पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का शिकार बने.