रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदलीं..सड़क हादसे में भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर

बिपत सारथी@पेंड्रा। रक्षाबंधन त्यौहार में बहन को लेकर घर जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई..जबकि दो घायल हो गए.. जिसमें मृतक की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई..बताया जा रहा है कि जिले के बस्तीबगरा मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने से टकरा गई…वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची..और 108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है…मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के घघरा गांव की है..

Exit mobile version