छत्तीसगढ़कोरबा

शादी की खुशियां मातम में बदली, हसदेव नदी में डूबकर सगे भाई- बहन की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गयानाथ@कोरबा। देवरमाल में शादी की खुशियां मातम में तब बदल गई। जब हसदेव नदी में डूबकर दो मासूम भाई बहन की मौत हो गई। परिवार गांव में रिश्तेदार के घर विवाह कार्यक्रम में आया था। बड़े पिता सनत पटेल नहाने पहुंचे तो घाट में बच्चों का कपड़ा मिला। अनहोनी की आशंका पर खोजबीन से खुलासा हुआ। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मासूमों के शव को बरामद कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक देवारमाल में रहने वाले संतोष पटेल की पुत्री ज्योत्सना 6 वर्ष और पुत्र 3 वर्षीय रेयांश की डूबने से मौत हो गई। जब परिवार के लोग नदी नहाने के लिए गए तब बच्चों का कपड़ा किनारे पर मिला। अनहोनी की आशंका पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची। दोनों बच्चों का शव हसदेव नदी से बरामद कर लिया गया है। उरगा पुलिस वैधानिक कार्रवाई उपरांत जांच में जुटी है। परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button