सड़क हादसे में दूल्हे के भाई की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

सीतापुर। घर में चल रही शादी की खुशियों के बीच उस वक्त मातम छा गया, जब दूल्हे के बड़े भाई की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-43 पर ग्राम प्रतापगढ़ में गुरुवार शाम करीब 7 बजे हुआ। मृतक की पहचान 33 वर्षीय सुलेश मांझी के रूप में हुई है, जो ग्राम उलकिया बरबहला का निवासी था।
सुलेश अपनी साली को डुमरपारा कतकालो स्थित ससुराल छोड़ने गया था। घर लौटते समय उसकी बाइक पिकअप वाहन के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया गया कि हादसे के वक्त सुलेश ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसकी जान बच सकती थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक सुलेश के छोटे भाई मुकेश मांझी की शादी की तैयारियों से घर में खुशी का माहौल था। लेकिन अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। सुलेश की दो बेटियां हैं, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है। गांव में भी इस घटना को लेकर शोक की लहर है। ग्राम पंचायत उलकिया द्वारा श्रद्धांजलि योजना के तहत परिवार को अंतिम संस्कार के लिए दो हजार रुपये की सहायता दी गई। पंचायत सचिव संजय पांडेय ने बताया कि यह राशि शासन की योजना के तहत दी जाती है।