देश - विदेश

जयमाला के लिए दूल्हा कर रहा था इंतजार, बहनों के साथ लिफ्ट में ही फंस गई दुल्हन

भायंदर

शादी की रस्मों में लिए पहले फ्लोर पर जाने के लिए दुल्हन अपनी बहनों के साथ लिफ्ट में चढ़ी, लेकिन लिफ्ट बीच में ही अटक गई. दमकल की टीम ने काफी देर की मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसी दुल्हन और अन्य लोगों की बाहर निकाला.

दरअसल, भायंदर इलाके की रहने वाली प्रीति वागले की सोमवार को शादी थी. शादी के लिए भायंदर पश्चिम के विनायक नगर में मौजूद मनपा के हॉल को चुना गया था. सोमवार की शाम प्रीति की बारात मैरिज हॉल पहुंची. रात 9 बजे शादी का मुहुर्त था. दुल्हन प्रीति का इंतजार किया जा रहा था. हॉल की दूसरी मंजिल पर शादी की अन्य रस्मों के लिए व्यवस्था की गई थी. ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद रूम में प्रीति तैयार हो रही थी.

दमकल कर्मियों ने किया रेस्क्यू

फिर तत्काल ही दमकल विभाग की घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद लिफ्ट में फंसी दुल्हन और उसके साथ मौजूद सभी लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया.

Related Articles

Back to top button