राज्यपाल को जल्दी साइन करके देना चाहिए, क्योंकि छात्रों के भविष्य का सवाल, राज्यपाल के बयान पर सीएम ने कहा- 1 मिनट नहीं लगेगा अब पता नहीं किस का फोन आया या एकात्म परिसर से पर्ची आई उसके बाद रुका

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हैलीपेड में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा गोधन न्याय योजना की स्वीकार्यता बढ़ती जा रही है। गोबर से हम लोग वर्मी कंपोस्ट गमला दिया बना रहे थे। वही प्राकृतिक पेंट भी हम लोग बनाना शुरू किए और राजधानी के नगर निगम कार्यालय की पेंटिंग हम लोगों ने की। इसके बाद हम लोगों ने निर्णय लिया कि जितने भी स्कूल सुधारने के लिए हमने प्रावधान किया है। उसमें जितने भी पुताई पेंटिंग होगी वह प्राकृतिक पेंट से होगी। इस फैसले का गडकरी जी ने स्वागत किया है। नितिन गडकरी हमेशा नवाचार के लिए आगे रहते हैं। ऐसे कार्यों को प्रोत्साहित भी करते हैं आज उनका ट्वीट आया उनको बहुत धन्यवाद।
राज्यपाल दिल्ली दौरे से आई है लेकिन अभी तक उन्होंने विधेयक पर सिग्नेचर नहीं किया है इस पर सीएम ने कहा कि राज्यपाल को जल्दी साइन करके देना चाहिए। क्योंकि छात्रों के भविष्य का सवाल है। बहुत सारी भर्तियां होना है। ऐसे में जब नया आरक्षण बिल लाकर उसे सर्वसम्मति से विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर पारित किया है तो उस पर तुरंत साइन कर देना चाहिए इतने दिन में मुझे लगता है सब क्लियर हो गया होगा।
राज्यपाल ने कल कहा है कि उन्होंने जो सवाल पूछा है उसका अभी तक जवाब नहीं आया है इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वैसे उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर है, लेकिन अगर वह उसी बात पर अड़े हुए हैं तो हम जवाब भेज देंगे। जो विधानसभा से पारित हो चुका है उस पर विभाग थोड़ी जवाब देगा। अगर नियम से बाहर जाकर भी काम करना चाहती हैं। हमें कोई तकलीफ नहीं है। हम प्रदेश के हित में भी भविष्य के हित में किसी प्रकार अड़ंगा नहीं लगने देंगे। वह चाहती हैं उनकी जिद पूरी हो तो हम जवाब दे देंगे। पहले राज्यपाल तैयार थी, उन्हें के कहने पर विशेष सत्र बुलाकर पारित किया गया। उन्होंने कहा था 1 मिनट नहीं लगेगा अब पता नहीं किस का फोन आया या एकात्म परिसर से पर्ची आई उसके बाद रुक गया है। आज 20 दिन हो गया रुके यह तो उचित नहीं है।
सोनिया गांधी ने भारत चीन गतिरोध पर चर्चा न करने के पीछे सरकार की मंशा पर सवाल उठाने वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे यूपीए की चेयरपर्सन ने कोई बात कही है वैसे भी मैडम हमेशा गंभीर बात करती हैं। सत्ता पक्ष को ध्यान से सुनना चाहिए और उस पर विचार करके लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा करनी चाहिए
2023 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “वह सिर्फ सोशल मीडिया ही करते रहेंगे, मिलेगा कुछ नहीं। न युवाओं को नौकरी मिलेगी। केंद्र में 14 लाख पद खाली है। रेलवे में 3 साल से भर्ती नहीं हो रही है। सस्ता ट्रेन बंद कर रहे हैं और महंगा ट्रेन शुरू कर रहे हैं। सोशल मीडिया से काम नहीं चलेगा। युवाओं को रोजगार चाहिए। राहुल गांधी जो पद यात्रा कर रहे हैं बेरोजगारी और महंगा के खिलाफ वह यही है।