छत्तीसगढ़बालोद

नवरात्र मेले की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा

मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ में बालोद जिले के पावनधरा प्रसिद्ध धर्मनगरी झलमला पर नवरात्र मेला का आयोजन होना है। जिसकी व्यवस्था को लेकर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का ज्याजा लिया।

बता दे कि नवरात्र में माँ गंगा मैय्या का दर्शन करने लाखों श्रद्धालु पहुचते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए मंदिर ट्रस्ट समिति और जिला प्रशासन का विशेष बैठक मंदिर परिसर कार्यालय में रखा गया था। जिसमें ट्रस्ट समिति के सभी पदाधिकारी के साथ जिला प्रशासन बालोद के कलेक्टर व एसपी उपस्थिति थे।

मेला व्यवस्था को लेकर यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि अगामी नवरात्रि पर्व के दौरान जिला एवम पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्रि पर्व के आयोजन हेतु रूट डायवर्सन चार्ट बनाया गया है वाहन पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जा रही है।

Related Articles

Back to top button