Chhattisgarh

आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के परिवार को 20 लाख रुपए देगी साय सरकार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत दुखद और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ इस दुख की घड़ी में मिरानिया परिवार के साथ खड़ा है। यह केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है।

22 अप्रैल को हुए इस हमले में दिनेश मिरानिया की आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस पर दुख जताते हुए श्री साय ने कहा कि जो आतंकवादी इस नृशंस हमले के दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश की सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर न्याय सुनिश्चित करेंगी।

मुख्यमंत्री ने मिरानिया परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों से देश की एकता और अखंडता को कमजोर नहीं किया जा सकता। यह सहायता राशि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के साथ-साथ सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक भी है।

Related Articles

Back to top button