ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

वंचित वर्ग के उत्थान और जनसुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार निरंतर प्रतिबद्ध: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गंगरेल डुबान क्षेत्र की 11 मछुआ सहकारी समितियों को पुनः मछली पालन का अधिकार देने पर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रभावित समितियों के सदस्यों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने डुबान क्षेत्र के तीन जिलों—धमतरी, कांकेर और बालोद के मछुआरों का आभार स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने वंचित वर्ग के उत्थान और जनसुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत डुबान क्षेत्र में एम्बुलेंस और एक राष्ट्रीय बैंक शाखा शीघ्र खोली जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार गरीबों और वंचितों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।” मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, जनधन योजना और आवास योजना के प्रभावी कार्यान्वयन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से जनसामान्य की जीवनशैली में सुधार आया है, और बिचौलियों की भूमिका समाप्त होने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। इस कार्यक्रम में धमतरी महापौर रामू रोहरा और पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button