छत्तीसगढ़क्राईमरायपुर

कैंसर रिपोर्ट आने के बाद से तनाव में थी युवती, फांसी लगाकर दी जान, ओडिशा से रायपुर इलाज के लिए आई थी इलाज के लिए 

Cएक युवती ने कैंसर की बीमारी का पता चलने पर निराशा में सुसाइड कर लिया।शनिवार दोपहर उसने खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया, फिर अपने गले में साड़ी का फंदा डालकर झूल गई। मृत युवती का नाम स्मिता बारिक (20 वर्ष) है। जो कि ओडिशा के बलांगीर जिले की रहनेवाली थी। पुलिस ने लाश को फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से उसकी तबीयत काफी खराब चल रही थी। पहले परिजनों ने उसका इलाज ओडिशा में करवाया, फिर हालत बिगड़ने पर वे उसे रायपुर लेकर आए। यहां बालको अस्पताल में डॉक्टरों से उसे दिखाया।पहले परिजनों ने उसका इलाज ओडिशा में करवाया, फिर हालत बिगड़ने पर वे उसे रायपुर लेकर आए। यहां बालको अस्पताल में डॉक्टरों से उसे दिखाया। रिपोर्ट आने के बाद से ही वो तनाव में रह रही थी।

पुलिस ने बताया कि कमरा अंदर से लॉक था, जिसके कारण अंदर घुसने के लिए छत के रास्ते कमरे के ऊपर सीमेंट की शेड को तोड़ा गया। पुलिस जब अंदर घुसी, तो युवती फांसी के फंदे पर लटकी हुई नजर आई। स्मिता ने लोहे के एंगल से लटककर सुसाइड किया। अंदर कमरे में कुर्सी पलटी हुई मिली।

Related Articles

Back to top button