Chhattisgarh

युवती को किडनैप करके किया रेप, गिरफ्तार

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में युवती को घर से किडनैप करके उसका रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का नाम मनोज कुमार पुलिस द्वारा बताया जा रहा है।

कोंडागांव पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, कि वो बीते दिनों वैवाहिक कार्यक्रम में गई थी। घर के बाहर जब शौच के लिए गई हुई थी, उस दौरान आरोपी मनाेज कुमार उसे किडनैप करके अपने साथ ले गया और जान से मारने की धमकी देकर रेप किया और फरार हो गया। पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को जानकारी देने के बाद पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया। न्यायिक रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल में भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button