मेट्रो स्टेशन के ट्रैक से कूदने जा रही थी लड़की, पुलिस ने ऐसे बचाया

शादीपुर मेट्रो स्टेशन और आसपास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लड़की मेट्रो ट्रैक से होते हुए बॉउंड्री के जरिए आगे निकल गई. इसके बाद वहां से खड़े होकर वो सुसाइड करने की धमकी देने लगी. लड़की को ऐसा करते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.उन्होंने शोर मचाना शुरू किया.
मेट्रो स्टाफ और पुलिस ने बड़ी समझदारी से लड़की को बातों में उलझाए रखा. इस तरह स्टाफ और पुलिस ने उसको कूदने से बचा लिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जो कि शाम करीब 5 बजे का है. पुलिस लड़की से पूछताछ और मामले की जांच कर रही है.
बीते दिन मेट्रो में सफर कर रहे 25 साल के एक एमबीबीएस छात्र की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी. मयंक गर्ग नाम का ये युवक बल्लभगढ़ से दिल्ली मेट्रो में सवार होकर आईएसबीटी के लिए जा रहा था. जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के पास उसको दिल का दौरा पड़ा और वो गिर पड़ा. इसके बाद मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल गया और मूलचंद अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.