छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

ATM बूथ पर कार्ड अदला बदली कर चल रहा था ठगी का खेल, 4 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे… ऐसे खुला पोल

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. सरगुजा पुलिस को अंतरराज्यीय ठग गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है..पुलिस ने इनके पास से देशी पिस्टल,मैगजीन सहित जिंदा कारतूस और साढ़े तीन लाख रुपए नकदी बरामद किया है.

आपको बता दें कि बीते दिनों जिले में लगातार एटीएम बूथ पर कार्ड अदला बदली कर ठगी की वारदातें सामने आ रही थी. जिसकी शिकायत मिलने पर सरगुजा एसपी भावना गुप्ता द्वारा आलाधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर मामले जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेकी की जा रही थी.

वही आरोपियों को शिनाख्त होने पर 16 सदस्यीय सरगुजा पुलिस द्वारा गठित टीम ने बिहार और झारखंड से आरोपियों को धरदबोचा.. वहीं  सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में जिले के 8 प्रकरणों सहित संभाग के 20 मामलों का खुलासा हुआ है.

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है..

Related Articles

Back to top button