ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

14 दिसंबर से शुरू होगा चार दिवसीय विधानसभा सत्र: छत्तीसगढ़ विजन पर पहले दिन बहस, मंत्रियों को घेरने की तैयारी में विधायक

रायपुर। नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में 14 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 17 दिसंबर तक चलेगा और कुल चार दिन की कार्यवाही होगी। पहले ही दिन छत्तीसगढ़ विजन पर व्यापक चर्चा होगी। इस बार सत्र खास होने वाला है, क्योंकि पहली बार पूरा संचालन नए भवन में किया जाएगा।

सत्र की शुरुआत से पहले ही माहौल गरम है। कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी विधायक भी साय मंत्रिमंडल को कड़े सवालों से घेरने की तैयारी में हैं। विधायकों ने विभिन्न विभागों से जवाब मांगते हुए कुल 628 सवाल लगाए हैं। इनमें से 604 सवाल ऑनलाइन जबकि 24 ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या इस बात का संकेत है कि सत्र बेहद तीखा और मुद्दों से भरा होने वाला है।

अधिकारियों के मुताबिक, कानून-व्यवस्था, धान खरीदी की स्थिति, सड़कों की खराब हालत, राशन वितरण अनियमितता जैसे विषय प्रमुख रूप से उठेंगे। माना जा रहा है कि नवा रायपुर का नया विधानसभा भवन तीन दिनों तक सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार बहस का केंद्र रहेगा।

विधायकों को नोटिस देने के लिए भी नई व्यवस्था तय की गई है। सदस्य सुबह 8 बजे तक ध्यानाकर्षण, स्थगन और नियम 267-क के तहत नोटिस दे सकेंगे। एक दिन में कोई भी सदस्य अधिकतम दो ध्यानाकर्षण और एक स्थगन नोटिस जमा कर सकता है। पूरे सत्र के दौरान कुल छह ध्यानाकर्षण और तीन स्थगन नोटिस स्वीकार किए जाएंगे।

पिछला सत्र 18 नवंबर को पुराने विधानसभा भवन में शुरू हुआ था, जिसे अब नए भवन में आगे बढ़ाया जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस नए विधानसभा में होने जा रहा यह सत्र, सरकार और विपक्ष के बीच कड़े राजनीतिक टकराव का मंच बनने वाला है।

Related Articles

Back to top button