पेंड्रावान महाविद्यालय में नए भवन का भूमिपूजन, 4 करोड़ 65 लाख से होगा निर्माण

दुर्ग। दुर्ग जिले के धमधा तहसील अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय पेंड्रावान (धमधा) में बुधवार को नए भवन का भूमिपूजन राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुआ।
लगभग 4 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा। नए भवन के निर्माण से क्षेत्र के बारहवीं पास युवाओं को उच्च शिक्षा अब अधिक सुलभ और व्यवस्थित रूप में मिलेगी।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू, राज्य तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, सुरेंद्र कौशिक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि जीवन की वास्तविक सफलता केवल डिग्री तक सीमित नहीं है, बल्कि संस्कार और संस्कृति को अपनाकर आगे बढ़ने में है। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने सांस्कृतिक दल को 5,100 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। साथ ही महाविद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 5 लाख रुपये की सामग्री खरीद मद स्वीकृत की।
मंत्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शांति और विकास के साथ आगे बढ़ रही है। बस्तर में नक्सलवाद उन्मूलन और विकास कार्यों में मिली सफलता उनके प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन के अनुरूप 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाना सरकार का लक्ष्य है।
विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि नया भवन ग्रामीण क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करेगा और युवाओं के लिए शिक्षा के नए अवसर पैदा करेगा। महाविद्यालय की प्राचार्य उषाकिरण अग्रवाल ने संस्थान की गतिविधियों और आवश्यकताओं की जानकारी दी, जबकि सरपंच प्रतिमा सिन्हा ने स्वागत भाषण के साथ ग्राम की अन्य समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विद्यार्थी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।





