वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार में दो सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को वर्ष 2025–26 के मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार में दो प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं।
विभाग को यह सम्मान FDS 2.0 (ई-कुबेर डिजिटल पेमेंट सिस्टम) और वन्यजीव (हाथी) ट्रैकिंग एवं अलर्ट प्रणाली के प्रभावी और नवाचारपूर्ण क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया गया है।
FDS 2.0 एक आधुनिक डिजिटल भुगतान व्यवस्था है, जिसके माध्यम से वन विभाग की सभी वित्तीय गतिविधियां ई-कुबेर प्लेटफॉर्म से जुड़ गई हैं। इससे भुगतान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और तेज हुई है।
मानवीय त्रुटियों में कमी आई है तथा योजनाओं, कार्यों और कर्मचारियों के भुगतान समय पर सुनिश्चित हो रहे हैं। इस पहल से विभागीय प्रशासन की दक्षता बढ़ी है और नागरिकों से जुड़े भुगतान संबंधी कार्य भी सरल हुए हैं।
वहीं, वन्यजीव (हाथी) ट्रैकिंग एवं अलर्ट प्रणाली मानव–हाथी संघर्ष को कम करने में सहायक साबित हुई है। इस तकनीक से हाथियों की गतिविधियों की रियल-टाइम निगरानी की जाती है और ग्रामीणों को समय रहते अलर्ट भेजे जाते हैं, जिससे जनहानि और फसल नुकसान में कमी आई है।
वन मंत्री केदार कश्यप ने इस उपलब्धि के लिए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार विभाग की तकनीक आधारित, जनहितकारी और सुशासन के प्रति प्रतिबद्ध कार्यशैली को दर्शाता है।





