देश - विदेश

Ukraine-Russia: यूक्रेन में तबाही….राजधानी कीव तक पहुंची रूस की सेना, यूक्रेन की सेना ने उड़ाया पुल

नई दिल्ली। रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में तबाही मची हुई है. जानकारी सामने आ रही है कि रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है. अब तक कीव पर छह बार मिसाइल अटैक हुआ था.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बेबस हो चुके हैं और यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. इसपर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं.

Dhamtari: अंधेरे में डूबे स्कूलों में कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य..?…2 माह से बिजली विभाग ने काटी बिजली, जिला शिक्षा विभाग पर 46 लाख रुपए का बिल बकाया

कीव के पास यूक्रेन ने उड़ाया पुल

कीव के पास यूक्रेन की सेना ने एक पुल को उड़ा दिया है. रूस की सेना को वहां घुसने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है. हालांकि, रूस की कुछ सेना पहले ही कीव में घुस चुकी है. यह जानकारी खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दी है.

रूसी दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई

यूक्रेन पर हमलों के बीच दिल्ली में स्थित रूसी दूतावास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बता दें कि फिलहाल तक भारत इस मामले में न्यू्ट्रल है. भारत ने कहा है कि उसकी प्राथमिकता यूक्रेन मौजूद भारतीय लोगों-छात्रों की सुरक्षा है. दूसरी तरफ पीएम मोदी ने जंग के मसले पर राष्ट्रपति पुतिन से गुरुवार रात बात भी की थी.

फ्रांस यूक्रेन को कराएगा वित्तीय सहायता मुहैया

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को कहा कि फ्रांस यूक्रेन को सैन्य उपकरण और 33 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता मुहैया कराएगा। एक विशेष यूरोपीय शिखर सम्मेलन के बाद मैक्रों ने कहा, ‘फ्रांस एक अतिरिक्त प्रयास के रूप में यूक्रेन के नागरिकों के लिए अतिरिक्त 33 करोड़ डॉलर और सैन्य समर्थन प्रदान करने के लिए तैयार है।’

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पहले बहुत कम समय के लिए मेरी बात हुई थी। बाद में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की द्वारा युद्ध को शीघ्र समाप्त करने के आह्वान और जेलेंस्की संग बात करने के उन्हें प्रस्ताव दिए जाने पर भी बात होनी थी, लेकिन पुतिन संग हमारा संपर्क नहीं हो पाया।

Related Articles

Back to top button