मध्यप्रदेश

भस्म आरती में गुलाल से लगी थी आग, जांच में जुटा प्रशासन, इन सवालों में छिपे हैं जवाब

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में होली के दिन बाबा महाकाल मंदिर में भक्त प्रसिद्ध भस्म आरती के दौरान बाबा के दर्शनों के लिए कतार में खड़े हुए थे, लेकिन आरती के दौरान अचानक से गुलाल से आग लग गई. इस घटना में गर्भ गृह में मौजूद 14 लोग झुलस गए. घटना के बाद घायलों का अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. लेकिन मामले में अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जिसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि गर्भ गृह में बड़ी मात्रा में गुलाल कैसे पहुंचा.

गुलाल से भड़की थी आग

घटना के बाद उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने इस बात की जानकारी दी है कि भस्म आरती के दौरान जैसे ही कपूर पर गुलाल पड़ी तो उससे आग भड़ गई थी. चूंकि गर्भ गृह में जगह ज्यादा नहीं थी, जबकि लोग ज्यादा थे, ऐसे में आग में ज्यादा लोग झुलस गए. कलेक्टर ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच हो रही है, जिसमें कुछ अहम सवालों के जवाब पता किए जाएंगे. होली के दिन पूजा मैं क्या-क्या सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, गुलाल कहा से आई थी, इन सब बातों की जांच होगी.

ये अधिकारी करेंगे जांच

उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीणा और अपर कलेक्टर उज्जैन अनुकूल जैन पूरे मामले की जांच करेंगे और तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके अलावा कलेक्टर भी इस मामले में सख्त नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट के बाद मामले से जुड़ी बड़ी जानकारियां सामने आ सकती है, क्योंकि कलेक्टर ने माना है कि इस मामले में लापरवाही हुई है.

Related Articles

Back to top button