छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

भैंसा पसरा में हुई आगजनी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, आपसी विवाद में लगाई गई थी आग

बलौदाबाजार। जिले के भैंसा पसरा में हुई आगजनी की घटना में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। आपसी विवाद के कारण दो युवक ने घर में आग लगाई थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दो लोगों का इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक दसरमा रोड पर भैंसा पसरा वृद्धाश्रम के सामने रहने वाली कमला साहू के मकान में 24 और 25 फरवरी की रात आग लगी। इस आगजनी में झुलसकर पहले कमला साहू के बेटे संतोष उर्फ शानू की और बाद में कमला साहू की मौत हो गई थी।

इस घटना में कमला साहू की बेटी रानू साहू और रानू की बेटी संध्या गंभीर रूप से जल गए जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बलौदा बाजार से रायपुर रेफर किया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। इधर घटना के बाद से ही घर के दरवाजे में कुंडी लगे होने की बात सामने आ रही थी, पीड़ित परिजन और आग बुझाने वाले पड़ोसियों ने भी दरवाजा बाहर से बंद होने की बात कही। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच की और अब दो आरोपियों जो कि पीड़ित परिवार के पड़ोसी हैं को पुलिस गिरफ्तार की है। मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button