Corona का हाहाकार, अब चिकित्सक की कोरोना से मौत, मरने वालो का आंकड़ा पहुंचा इतना, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Corona) जिले से कोरोना पर एक दुखद खबर सामने आ रही है। शहर में कोरोना से आज तीसरी मौत हुई है। जो कि एक डॉक्टर है। इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

गौरतलब है कि जिले में जिस तरह से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. बताया गया कि शनिवार को जिले के नगरी ब्लाक में पदस्थ एक डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

डॉक्टर पहले से ही कई और बिमरियों से पीड़ित थे. जिसके चलते उनका इलाज एम्स रायपुर में चल रहा था. जिन्होंने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Janjgir champa: अभी-अभी दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद, दहशत में लोग

(Corona ) खबर की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.के. तुर्रे ने बताया कि नगरी ब्लाक सिहावा में पदस्थ एमडी मेडिसिन चिकित्सक का इलाज डायबिटीज बीपी एवं अन्य लक्षणों के चलते एम्स रायपुर में चल रहा था. शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और उनका निधन हो गया.

(Corona ) उनके निधन से जिला स्वास्थ्य विभाग को एक बड़ी क्षति हुई है. पहले वह नगरी में पदस्थ थे. उसके बाद पिछले कुछ वर्षों से सिहावा में अपनी सेवा दे रहे थे.

Exit mobile version