छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

सर्व आदिवासी समाज ने थाने का किया घेराव, सामने आई ये वजह

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के सीतापुर थाने का सर्व आदिवासी समाज ने कार्रवाई नहीं होने पर घेराव कर दिया। दरसअल सीतापुर के ग्राम उलकिया में स्कूल निर्माण कार्य ठेकेदार अभिषेक पांडे द्वारा करवाया जा रहा है। वहीं 7 जून 2024 को निर्माण कार्य में लगे राजमिस्त्री के द्वारा सामान चोरी करने का आरोप लगा था। इसके बाद ठेकेदार द्वारा इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा उसे जबरदस्ती उठाकर दूसरी जगह ले जाकर बेरहमी से पिटाई किया गया। जिसके बाद से राजमिस्त्री दीपेश का अब तक कोई पता नही चला हैं। जिसकी शिकायत पत्नी ने सीतापुर थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन ठेकेदार रसूखदार होने के कारण थाने में एफआईआर नहीं लिखा गया। इधर पीड़ित पत्नी ने कार्रवाई नहीं होने पर सर्व आदिवासी समाज के साथ सीतापुर थाने का रात को घेराव किया। इसके बाद पुलिस दबाव में आने के बाद ठेकेदार और उनके साथियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार ठेकेदार की तलाश में पुलिस जुट गई है। वही गुम हुए राजमिस्त्री की भी तलाश पुलिस कर रही है। इधर सर्व आदिवासी समाज ने पुलिस को जल्द से जल्द जिंदा या मुर्दा राजमिस्त्री को खोजने की बात कही हैं।

Related Articles

Back to top button