देश - विदेश

आतंकियों के इस प्लान का THE END, माछिल सेक्टर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद करते हुए आतंकियों का हाईडआउट नष्ट कर दिया है. कुपवाड़ा पुलिस और सेना के एक अहम ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान माछिल सेक्टर में भारी तादात में हथियार और गोला-बारूद छिपाए जाने की खबर मिली थी. कुपवाड़ा पुलिस द्वारा विकसित इस विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर पूरे इलाके में सघन तलाशी ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान दो आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया गया.

गुफा में थी युद्ध स्तर की तैयारी 

30 सितंबर 2023 की दोपहर को संदिग्ध क्षेत्र में एक योजनाबद्ध आपरेशन शुरू हुआ. व्यापक तलाशी अभियान के दौरान, एक प्राकृतिक गुफा से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा मिला. जिसे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार अवैध रूप से लाया गया था. बरामद किए गए हथियारों में गोला बारूद भी शामिल था.

Related Articles

Back to top button